बलवान सिंह
-बाराबंकी।आयुष्मान भव: अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाव में आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। जैदपुर विधानसभा के रनर प्रत्याशी अंबरीश कुमार रावत एव भाजपा की विधानसभा प्रभारी रचना श्रीवास्तव ने फीता काट कर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। मेले में बच्चों, बुजुर्गों, स्त्रियों व पुरुषों समेत 330 मरीज़ों को जाँच उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करवाई गई l
इस अवसर पर भाजपा नेता अम्बरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गंभीर है और योजनाएं शुरू कर लोगों को लाभान्वित कर रही है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की मंशा है कि धन की कमी के चलते किसी के इलाज मे कोई अड़चन न आये जिसके लिए आयुष्मान कार्ड योजना लागू की गयी है। विधानसभा प्रभारी रचना श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। गरीबों को योजना के तहत इलाज कराने में सुविधा मिल रही है। गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज कराने में भी काफी सहूलियत हो रही है। शहर से लेकर पंचायत तक बीपीएल परिवार के लोगों को पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज कराने की सुविधा प्राप्त है।
स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी बड़ागाव डा0 संजीव कुमार की अगुवाई मे स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति वर्मा सहित डा0 महमूद अहमद, डा0 वी के मौर्य, डा0 हारून रशीद अतीकी, डा0 मनोज कुमार द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवायें दी गयी। आयुष्मान मेला में 46 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस मौक़े वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सोनी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, मंडल अध्यक्ष केवल प्रसाद, देविशंकर सोनी, प्रवीण कुमार मिश्रा, राम लखन रावत, डा0 राम मनोहर प्रजापति, विद्या प्रसाद वर्मा, रामचंद्र रावत, राम किशोर रावत, रामू वर्मा, मुकेश वर्मा, बी सी पी एम सुनीता पाल, सी एच ओ कुमारी सोनम, फार्मेसिस्ट अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।