मामला फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खूंटा गांव का है जहां के रहने वाले रामकिशन पुत्र साधु जो अपना जीवन यापन करने के लिए खेती करते हैं रामकिशन कल दोपहर बाद खेतों में काम करवाने के लिए घर से निकले थे पर शाम को घर ना पहुंचने से परिजनों को चिंता हुई लेकिन मृतक की पुत्री के अनुसार यह कहा गया कि शायद कहीं सुरक्षित होंगे पर आज रोड के किनारे रामकिशन का शव दिखाई पड़ा, जिनके सर पर चोट के निशान भी दिखाई पड़े जैसे ही परिजनों को रामकिशन के मृत होने की सूचना मिली तो परिवारजनों में हड़कंप मच गया। मृतक की पुत्री चतुरनिया ने बताया कि मेरे पिता की हत्या हुई है सूचना मिलने पर बिंदकी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है वहीं दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया है जिसमे कहा गया है कि मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी विधिक कार्यवाही की जाएगी।