बलवान सिंह
बाराबंकी।गोवंशीय पशुओं के वध का प्रयास कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा गोमांस तस्करों व पुलिस की संयुक्त टीम के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली का शिकार होकर 02 बदमाश घायल हो गए जबकि इनके 04 साथियों को पुलिस ने धर दबोचा। अंधेरे का फायदा उठा कर बदमाशों के 02 अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत बनवा रोड पर कुछ गोवंशों के बंधे होने तथा गोतस्करों द्वारा उनके वध करने की सम्भावना की सूचना पर आज दिनांक 23.09.2023 की रात्रि को स्वाट टीम, थाना जहांगीराबाद तथा घुंघटेर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गयी। दबिश के दौरान खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाश नूर आलम उर्फ नूरे पुत्र जाहिद अली निवासी रसौली थाना सफदरगंज व हफीजुल्ला उर्फ सलमान पुत्र नसीरुल्ला निवासी जमाल कमाल तकिया थाना देवा जनपद पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाशों के 04 अन्य साथियों शाहिद अली पुत्र उम्मेद अली निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर, महबूब आलम उर्फ कल्लू पुत्र जमाल वारिस निवासी जमाल कमाल तकिया थाना देवा, आलोक कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामचन्द्र निवासी पलिया मसूदपुर थाना जहांगीराबाद, मिथुन कुमार उर्फ मामा पुत्र हेमराज निवासी नटखेड़ा थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ हालपता अछलीपुरवा माती थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। वही अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार होने वाले 02 अन्य बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 01 अदद तमंचा .12 बोर मय 01 खोखा तथा 01 जिंदा कारतूस व 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया हैं। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्तगण गोकशी के अपराध में सलिंप्त है जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट, गोकशी व गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा गोकशी की घटना कारित कर मांस को कार के माध्यम से जनपद लखनऊ में सप्लाई किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here