फतेहपुर जनपद में इन दिनों कोयला की भट्ठियां अवैध रूप से काफी तेजी के साथ प्रशासन के खौफ से बेखौफ होकर संचालित की जा रही हैं जहां आपको बताते चलें कि थाना हुसैनगंज क्षेत्र के अंतर्गत हैबतपुर मोड़ के पास वन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ों को वन माफियाओं के द्वारा इलेक्ट्रानिक मशीनों से काटा जा रहा है और वन को समाप्त किया जा रहा है तथा फिर वन माफिया के द्वारा संचालित कोयला भट्ठियों में से कच्चा कोयला बनाने का कार्य किया जा रहा है। हालांकि जानकारों का कहना है कि ये भठ्ठियां करीब 08 से 10 सालों से चल रही हैं लेकिन स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग को जानकारी होने के बाद भी संचालकों पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इसी कारण क्षेत्र में पेड़ों की कटान लगातार जारी रहती है जहां स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद भी स्थानीय पुलिस हरे पेड़ों की कटान को रुकवा पाने में असमर्थ रहती है तथा वन विभाग की टीम को भी जानकारी दी जाती है तो वह भी कोई कार्यवाही नहीं कर सकती है जिस कारण आज क्षेत्र में पेड़ों की संख्या में काफी कमी आ रही है!?