फतेहपुर आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर से सत्र 2023 24 के लिए स्पोट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ मव आयोजित प्रदेशीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के ट्रायल में जनपद में संचालित के.जी.बी.वी. की 20 बालिकाओं को प्रतिभाग हेतु झंडी दिखाकर शुभकामना सहित रवाना किया I
प्राचार्य डायट नजरुद्धीनअंसारी ने बालिकाओं को जीत कर आने की शुभकामना देते हुए पढाई के साथ खेल के महत्व को रेखांकित किया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यावद द्वारा समस्त प्रभारियों को बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए, उक्त के अतिरिक्त आशा व्यक्त की कि अधिकांश बालिकाए प्रतियोगिता में सेलेक्ट होकर जनपद का नाम रोशन करे I
कल सुबह 8 बजे से लखनऊ में ट्रायल सुरु हो जाये गे, प्रदेश के सभी जनपदों से बालिकाओं को प्रतिभाग करना है I जनपद की टीम की ठहरने की व्यवस्था अभिनव गर्ल्स अन्तर कॉलेज लखनऊ में की गयी हैI बालिकाओं के साथ जिला व्यायाम शिक्षक/शिक्षिका सीमा सिंह व दिलीप सिंह प्रभारी के रूप में एवं सरोज कुमारी व संध्या सिंह टीम प्रभारी के रूप में लखनऊ गये हैI