खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित विद्युत उपकेंद्र खखरेरु कनपुरवा के अंतर्गत आने वाले पंडित दीन दयाल नगर का 10 के वी का ट्रांसफर लगभग दस दिनों से जला पड़ा है जिससे नगर वासी अंधेरे मे जीवन यापन करने को मजबूर हैं इस भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं इसके बावजूद विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है ट्रांसफर न बदले जाने के कारण नगर वासियों मे काफी रोष है प्राप्त जानकारी के अनुसार
नगर पंचायत खखरेरू के अन्तर्गत आने वाले पंडित दीन दयाल नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग की तरफ से 10 के वी का ट्रांसफर विष्णु दत्त त्रिवेदी के घर के पास लगाया गया था यह ट्रांसफर लगभग दस दिन पहले जल गया है जिससे उपभोक्ता अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं नगर वासियों के अनुसार तत्काल ट्रांसफर जलने की सूचना विद्युत विभाग को दिया गया इसके बावजूद भी आज तक ट्रांसफर नही बदला गया बिजली के अभाव मे एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी व मच्छर की वजह से चैन की नींद नही सो पा रहे हैं वही पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिन लोगों ने इन्वर्टर लगा रखा है उनकी बैट्री चार्ज न होने से शोपीस बन गए है लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर उधर दौड़ लगानी पड रही है मोटर न चलने से घरों में पीने के पानी की काफी समस्या है नगर उपभोक्ताओ में रामधनी सुनील कुमार रामदेव राजा बाजपेई कृष्ण दत्त मुन्नालाल आदि लोगो ने जले हुए ट्रांसफर को बदल कर नया ट्रांसफर लगाने की मांग की है इस सम्बन्ध में जे ई आदित्य त्रिपाठी से मोबाइल द्वारा बात करने की कोशिश की गयी लेकिन फोन नहीं उठा