फतेहपुर आज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआइपी रोड व खुशवक्तराय नगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का विषय”इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के कार्य” को प्रदर्शित करता हुआ चित्र बनाना था।जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआइपी रोड से सौरभ कुमार प्रथम,उपमा सिंह द्वितीय व विभा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं खुशवक्तराय नगर से मनीष तिवारी प्रथम,अनामिका द्वितीय व निधि तृतीय स्थान पर रहीं।सभी विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र एवं शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही टीबी जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को पत्रक वितरित कर जागरूक भी किया गया।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज वीआईपी रोड के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह जी द्वारा रेडक्रास सोसाइटी के सभी सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर खुशवक्तराय नगर के प्रधानाचार्य शोभाराम तिवारी,इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संरक्षक महेंद्र शुक्ल,प्रह्लाद सिंह गौतम,सचिव अजीत सिंह,सलाहकार संजय श्रीवास्तव,सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव,आजीवन सदस्य रीता श्रीवास्तव,अनुज कुमार श्रीवास्तव,पद्मचन्द्र गुप्ता सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रही।