लालच एक बुरी बलाय होती है प्रभारी निरीक्षक,राजदेव मिश्रा ।
बेनीगंज/हरदोई।कोतवाली परिसर में वारहवफात एवं गणेश चतुर्थी को लेकर प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत गई जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील करते हुए साइबर ठगी के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि लालच बुरी बला होती है।
बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने पीस कमेटी बैठक के दौरान बारहवफात एवं गणेश चतुर्थी साइबर ठगी के संबंध में क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति धर्मगुरु जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार बंधुओ के बीच चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे गणेश चतुर्थी के आयोजन के बारे में जानकारी ली आगामी 28 सितंबर को होने वाले वारहवफात के बारे में विचार रखे तत्पश्चात साइबर ठगी से बचने के लिए कई तरीके बताएं एवं नगर पंचायत के द्वारा नगर में लगाए गए स्ट्रीट लाइट एवं कैमरों पर विशेष बल देते हुए शुद्धिकरण करने को कहा मीटिंग में मौजूद जन्म मृत्यु पंजीयन बाबू मिलन तिवारी ने अधिशासी अधिकारी से वार्ता करने के दौरान बहुत जल्द ही स्ट्रीट लाइट एवं बंद पड़े कमरों को ठीक करने की बात कही।
इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर हाकिम सिंह यादव एस आई अरविंद सिंह यादव श्रीपाल सिंह, गुड्डू सिंह,गंगा मिश्रा, सुरेंद्र गुप्ता, दुर्गासरन,महंत कृष्ण दास, मोहम्मद हनी,रामकुमार वर्मा,मुफ्ती मोहम्मद शादाब,दिलीप गुप्ता, पत्रकार बन्धु सहित नगर के तमाम संभ्रांत व्यक्ति मीटिंग में मौजूद रहे