छिवलहा/फतेहपुर-भाजपा युवा मोर्चा छिवलहा मण्डल के पदाधिकारियों ने सरांय गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गौ माता का इलाज कराया।
बताते चले कि छिवलहा चौकी क्षेत्र के सरांय गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय घायल हो गयी थी।जिसकी सूचना पर मौके पर पहुँचे भाजयुमो अध्यक्ष संजीव मोदनवाल, उपाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, सोशल मीडिया प्रमुख देवेन्द्र सोनी,कोषाध्यक्ष श्रवण विश्वकर्मा,सदस्य अनूप सियाड़ी ने पशु अस्पताल पलिया में डॉ अनुपम चौधरी से मोबाइल पर सूचना दी।डॉ०अनुपम चौधरी से सन्तोषजनक जवाब नही मिलने पर उसी अस्पताल में कार्यरत संविदा पैरावेट डॉ०पुष्पेन्द्र तिवारी को सूचित किया गया।सूचना के तुरंत बाद पैरावेट पुष्पेन्द्र तिवारी ने पहुँचकर घायल गाय के घाव में मरहम लगाकर पट्टी की व इंजेक्शन भी लगाया।मौके पर उपस्थित गांव वालों ने भाजयुमो के इस कार्य की प्रशंसा की व भविष्य में मदद करने को भी कहा।