,

फ़तेहपुर,,जिले में मंगलवार को एडीजी प्रयागराज ने मिशन दृष्टि के तहत गांव से लगाकर शहर तक लगे कैमरो के कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी सी इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी मौजूद रहे।एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा कि जिस तरह से बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए डीजीपी के निर्देश पर गांव-गांव में कैमरे लगाकर अपराध में अंकुश लगाने के लिए पहल की जा रही है।

वही फ़तेहपुर जनपद प्रथम है। जहां से मिशन दृष्टि के तहत कैमरो के माध्यम से शहर से लगाकर संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर रखी जायेगी। जिसका कंट्रोल रूम डीएसपी सिटी के दफ्तर पर बनाया गया है।जिले के 22 थानों में मिनी कंट्रोल रूम से देखा जाएगा। प्रत्येक ग्राम सभा के पांच -पांच गांव को मिशन दृष्टि के तहत लिया गया है। वहीं नगर इलाको के 25 जगहों को चिन्हित किया गया है। जनपद में कुल 250 कैमरे लगाए जा चुके है। जबकि 4719 कैमरे की निगरानी पुलिस फोर्स को अपराध रोकने में सफलता मिलेगी।वहीं जिलानी सी इंदुमती ने कहाकि जिस तरह से दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे है। जिसमे अंकुश लगाने के लिए यह बड़ी पहल है, इन कैमरो को महिला सुरक्षा बल श्रम में रोक, कालेज के पास कैमरो की निगरानी से मनचलों पर लगाम सहित अपराध पर अंकुश लगेगा । इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी एंव कर्मचारी मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here