बाराबंकी।तहसील व विकासखंड क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लैन स्थित गौआश्रय स्थल को लेकर इन दिनों एक ब्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया , जिसमें कहा गया कि लैन गौशाला में जानवरों को जिंदा दफन किया जा रहा है ,जिसका संज्ञान लेकर आज खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ,डीसीवीओ धर्मेंद्र कुमार ने गौशाला का शाम सात बजे निरीक्षण किया, उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान व पंचायत सचिव अखिलेश दुबे ,सी वीओ धर्मेंद्र कुमार व खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने गौशाला में प्रकाश की व्यवस्था शीघ्र कराने की सख्त हिदायत दी। साथ ही साथ क्षमता से अधिक जानवरों को विकासखंड के अन्य गौशालाओं में भेजने की भी बात कही । गौशाला में रखे गए मवेशियों के चारे पानी की समुचित व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए ।
क्या कहा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने
इस संबंध में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सचान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्यारह तारीख से हो रही घनघोर बारिश के कारण कमजोर व बीमार जानवर दलदल में फंसकर गिर गए थे जिससे उनकी मृत्यु हो गई।जल भराव होने के कारण उनका दफन नहीं किया जा सका था।ग्यारह तारीख से आज तक पांच जानवरों की मृत्यु हुई है।लैन गौआश्रय स्थल में एक सौ जानवरों के भरण-पोषण की व्यवस्था है लेकिन वर्तमान में 498 गौवंश इसमें भरे हुए हैं। तगड़े व मारू सांडों द्वारा कमजोर व छोटे जानवरों को मार कर चोटिल कर दिया जाता है जिससे वह मरणासन्न होकर मर जाते हैं। वायरल की गई वीडियो में जो बात बताई जा रही है ऐसा कुछ भी नहीं है। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सचान ने बताया कि यदि सांड और गायों को रखने के लिए पार्टीसन कर टीनशेड व चरही की व्यवस्था कर दी जाए तो गौ आश्रय स्थल में रह रहे मवेशियों के हित में रहेगा ।