दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी /सिरौली गौसपुर जैसे-जैसे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दिनांक नजदीक आती जा रही वैसे-वैसे राम भक्तों में खूब उल्लास देखने को मिल रहा राम भक्तों ने मातन मंदिर बदोसराय से गाजे बाजे साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी की शोभा यात्रा निकाली जिसमें रथ पर सवार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी लखन लाल जी माता जानकी की व राम के रहे अनन्य भक्त हनुमान जी की झांकी शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी श्री राम शोभा यात्रा मातन मंदिर बदोसराय से पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए टिकुरी जहां पर हनुमान मंदिर से पुनः वापस होते हुए बदोसराय चौराहे से मातन मंदिर तक निकली गई तत्पश्चात राम भक्तों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया शोभायात्रा में मुख्य रूप राम बाबू द्विवेदी और हजरत पुर नानक शाही उदासीन अखाड़ा के महंत जनार्दन दास महाराज संत गोपाल दास भाजपा भाजपा आईटी सेल अमित भैया (राम जी) रामसागर कनौजिया कार्यक्रम के संचालक सैम सोनी हर्षित गुप्ता आकाश सोनी गोलू गुप्ता जेके बाबा गुलशन सोनी कुलदीप यादव यस प्रताप सिंह सूरज आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here