बाराबंकी।महादेवा अभहरण पक्का ताल के पास स्थित नाथजी कुटी के मठाधीश रामनाथ जी महाराज राज रियासत की कुटी की पक्की दीवार कुंदन लाल पुत्र राजाराम यादव निवासी बखारेपुर ने नाथ ट्रैक्टर से गिरा दी। रामनाथ महंत ने बताया कि बखारेपुर निवासी दबंग कुंदन यादव ने मुझे और तीर्थ यात्री मेरे शिष्य को बहुत सारी जातिसूचक गालियां दी और ट्रैक्टर से कुचलकर जान से मारने की धमकी भी दी ,ओर रंजिशन ट्रैक्टर से कुटी की दीवार गिराई गई। वहीं पर महादेव के दर्शन करने आए शिव भक्त कुटी पर बैठे थे।एक भक्त नल से पानी भर रहा था। जो बाल बाल बचा। बाबा जी चिल्लाए यह क्या कर दिया। तो कुंदन यादव गंदी गंदी गालियां देने लगा और कुटी के अंदर घुसआया और बाबा पर झपटा। कहां अभी तो दीवार गिराई है तुमको ट्रैक्टर के नीचे दबा कर मार डालेंगे।बाराबंकी शहर के निवासी राजू गौतम जो नल से पानी निकाल रहा था भागा।तो उससे भी गाली गलौज किया। महंत राम नाथ जी का कहना है पूरे घटनाक्रम की तहरीर महादेव चौकी इंचार्ज को दी। टेलीफोन से थाना प्रभारी को बताया।चार दिन बाद भी आरोपी के खिलाफ प्रथम सूचना नहीं दर्ज की गई है। महादेव चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया सिपाही को तहरीर प्राप्त हुई है दबिश की जा रही है अभियुक्त को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।