सिरौलीगौसपुर। ज्यों-ज्यों मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है इंण्डिया गठबन्धन,भाजपा बसपा व अन्य दलों के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है।
गुरुवार को इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया के प्रचार में जिले के सुप्रसिद्ध नेता स्वर्गीय राम दुलारे रावत के पुत्र दिनेश पासी बृजलाल रावत जंगली प्रसाद रावत राम शंकर रावत राम लखन रावत रोशन लाल रावत राम सुरेश यादव आदि के साथ कलीपुरवा, सहनीमऊ, बिबियापुर संग्राम पुरवा संहजनी इत्यादि गांवों में जनसंपर्क कर किसानों के कर्ज माफ, हर परिवार में एक महिला को एक लाख रुपए प्रतिवर्ष 30 लाख युवा बेरोजगारों को सरकारी नौकरी आदि गारन्टी कार्ड देकर तनुज पुनिया को जिताने की अपील किया है। इंण्डिया गठबन्धन के ही न्याय पंचायत प्रभारी बदरुद्दीन वारसी, ओम प्रकाश गौतम मुरली रावत दाताराम गौतम तौफीक खांन मोहम्मद मुमताज, शहजादे रावत मोहम्मद वैश आदि के साथ बदोसरांय बरोलिया मीरापुर मदारपुर किन्तूर आदि गांवों में जनसंपर्क कर तनुज पुनिया को जिताने की अपील किया।
भाजपा के सन्तोष कुमार पाण्डेय, बलवंत प्रजापति रामनिवास लोधी रामसागर कनौजिया विजय नाग मेड़ीलाल मौर्या, सदस्य जिला पंचायत मनोज कुमार सोनी उमेश निगम अकील अंसारी आदि के साथ मेलारायगंज सैदनपुर रामपुर भवानीपुर सआदतगंज अनूपगंज चौखन्डी बनौक किशुनदासपुर रुपपुर इत्यादि गांवों में जनसंपर्क कर राजरानी रावत को जिताने की अपील किया है।बसपा के राजाराम गौतम रामफेर रावत सूरज रावत अजय गौतम रंजीत कुमार गौतम आदि ने कोटवाधाम मरौचा विविया पुर किन्तूर अमरा कटेहरा सिरौली गुंग शेषपुर टुटरु परसा आदि गांवों में जनसंपर्क कर शिवकुमार दोहरे को जिताने की अपील किया है। प्रोफेसर राम गुलाम ने सिरौलीगौसपुर पीठापुर धुसेडिया शहरी में जनसंपर्क में वोट मांगकर जिताने की अपील किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here