बाढ़ पीड़ितों को जल्द मिले मुआवजा: फरीद
विधानसभा रामनगर के बाढ़ ग्रस्त गांवो का किया दौरा
रामनगर/बाराबंकी। विधानसभा रामनगर के अंतर्गत ग्राम गोडियन पुरवा मजरे बल्लोपुर में दुलारे निषाद के 16 वर्षीय पुत्र की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई थी मौके पर सपा विधायक फरीद महफूज किदवई प्रतिनिधि लल्लन वर्मा के साथ पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों से बात कर उचित मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद ग्राम पंचायत लालपुर करौता व ग्राम पंचायत कुतलूपुर में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर कुशल क्षेम जाना तथा संबंधित अधिकारियों से बात कर सभी पीड़ितों को भोजन मुहैया कराए जाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया।