फतेहपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भारी तादाद में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे, उपकरण बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने कोतवाली में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल अमित मिश्रा, एसएसआई संतोष सिंह ने बुधवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री से तमंचा खरीदकर आ रहे एक युवक मो नसीम निवासी सैय्यद वाड़ा लोधीगंज के पास से गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने का ठिकाना बताया। युवक की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मिठ्ठनपुर नाका के पास जंगल में छापामारी कर तमंचा बना रहे युवक मो.राज निवासी जमरांवा हुसैनगंज को धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने 9 तमंचे, पांच अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए। एएसपी ने बताया कि इन तमंचों का चुनाव में प्रयोग किया जाता। आरोपियों के खिलाफ जिले के अलावा अन्य जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here