आज जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भवः के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत पिछले दो वर्षों से मेरे द्वारा गोद लिए गए 5 टीबी मरीज़ों को अनवरत पोषण सामग्री वितरण व उनका विशेष ध्यान रखने के लिए एवं निःक्षय मित्र की भूमिका के सफल निर्वहन हेतु खागा विधायिका श्रीमती कृष्णा पासवान,बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ,बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र एवं सभी उच्चाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।