ब्रेकिंग
न्यूज बस्ती
बस्ती से बडी खबर
विद्युत विभाग के विभाग के चौथे श्रेणी के कर्मचारी से मार-पीट करने वाले अपराधीयो पर नही चला प्रशासन का डण्डा एक तरफ से सूबे के मुखिया योगी महाराज का आदेश कि अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाकर बलपूर्वक प्रशासन के नियंत्रण मे रखा जाये जबकि दूसरे तरफ प्रशासन के कुछ थाना प्रभारी कि अनमित्याओ और लापरवाही से मुद्दो को मनगढत बनाकर दोषी व्यक्तियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है और कानुन और सम्बिधान कि नीतियो का दुरपयोग कर पीडित को दण्डित करने का काम किया जा रहा है सरकार कि मन्साओ को दीमक कि तरह खोखला करने का काम प्रशासन के कुछ अधिकारी अपनी निति के तहत कार्य कर रहे है और निति व्याहारिक व्यवहारगत के कारण कार्यवाही करने मे टाल मटोल करते नजर आये है और फिर पीडित के उपर दबाव बनाकर सुलह समझौता करवाने का काम किया जा रहा है अपितू कुछ मामले ऐसे भी आये है सामने जिसमे थाना प्रभारी कि लिप्तता के चलते जबरन पीडित के उपर दबाव बनाकर मनमानी तरीके से सुलह समझौता एंव मुकादमा पंजीकृत का कार्य थानाप्रभारी द्वारा किया गया है जैसे कि तेनुआ चौराहे पर राजस्व एकत्रित करने हे तु कैम्प प्रतिमाह कराया जाता है और राजस्व को लेकर विजली विभाग अधिकारी रहते हैं डटे और मौजूद मीटर रीडर और लाइन मैन कि मेहनत से विभागिये संचालन हो रहा है और मीटर रीडर का शिकार अधिकारी से लेकर उपभोक्ताओ द्वारा भी किया जा रहा है उपभोक्ताओ और अधिकारी का शिकार बनना स्वभाविकता से मीटर रीडर प्रतिदिन कि झेल रहा है झेल लेकिन मजबूरी मे मजदूरी कर रहे मीटर रीडर को लात घुसो से मारा पीटा गया और जाति सूचक गालियो की बर्षात भी कि गयी लेकिन पुलिस प्रशासन के थाना प्रभारी अपराधियों के उपर कार्यवाही करने कि जगह बखरा लेने कि उम्मीद से पीड़ित पर ही बना रहे दबाव जबकि मामले को लेकर एक विडियो भी वायरल है जिसमे अपराधी खुलेआम दबंगई जमाते हुये उपखण्ड अधिकारी को कह रहा है एसी एसटी हो जायेगी न फासी तो नही होगी और बिना हिचकिचाए प्रशासन के सम्बिधान कि नीतियो कि धज्जियां उडाते कह रहा है कि जो करना है किजिये हमको डर नही किसी का बयानो से लगा रहा है कि अपराधी को कही न कही से प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारीयो का समर्थ मिल रहा है या फिर किसी नेता या प्रतिनिधित्व के चढाये गये बल का समर्थन पाने कि वजह से इतना आत्मविश्वास से उपखण्ड अधिकारी से टिप्पणियां कर रहा है लेकिन जहा पुलिस प्रशासन को विडियो को देखकर तुरन्त संज्ञान मे लेकर अपराधियों के उपर सम्वैधानिक कार्यवाही करनी चाहिये थी वहा थाना पैकौलिया के थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी का हवाला देकर मुकादमा पंजीकृत करने मे टाल मटोल करते देखे गये जबकि पीडित मीटर रीडर विगत कई बर्षो से कुर्दा फीडर पर एक ही जगह पर कार्यरत है और फील्ड का बच्चा बूढा सभी मानुष भलि भाति जानते पहनाते है- कि यह व्यक्ति प्रदीप कुमार है और यह अनुसूचित जाति (चमार) के कैटेगरी मे है आता है और यह सब जानने के बाद ही मारने पीटने कि सोची समझी राजनिति कि तहत प्रदीपकुमार को मार पीटा गया है-और जाति सूचक गालिया कि भरमार भी लगा दिया गया परन्तू सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रामकुमार गुप्ता पीडित से बिजली बिल ज्यादा आने कि वजह से पहले से ही मन-मुटाव को लेकर चल रहा था वाद विवाद परन्तु विगत समय बीत जाने के बाद भी हिम्मत नही जुटा पा रहे थे रामकुमार गुप्ता परन्तु क्या कारण है कि अचानक बदहाल होकर प्रदीपकुमार पर जाति सूचक गालिया देते हुये हमला करते हुये पाच छे लोग कि टीम ने लात घुसो मुको से पीटा भी और खुलेआम उपखण्ड अधिकारी के सामने सीना चौडा करके धमकाते कह रहा है कि जो करना है कर लिजिये मारा तो गया है परन्तू मामला साफ सुथरा होने के बाद भी एससी-एसटी मे एफ आई आर दर्ज नही कर रही है पुलिस प्रशासन कि पुलिस आखिर क्या कारण है कि थाना पैकौलिया प्रभारी एससी-एसटी मुकादमा पंजीकृत करने मे कर रहे है टाल मटोल हिल्ला हवाली आखिर क्यो क्षेत्राधिकारी का हवाला देकर मामले को कर रहे है कमजोर आखिर क्या कारण है कि एक व्यक्ति को चौराहे पर बेइज्जत किया गया और मार-पीट की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस प्रशासन के पैकोलिया थाना प्रभारी खेल रहे है जांच के खेल क्या जांच जांच का खेल, खेलकर अपराधियों को बचाने कि फिराक मे है या फिर पीडित को गुमराह करके मामले को गटकने को कर रहे है इन्तजार
बस्ती से
जिला ब्योरो
रिपोर्टर रमाकान्त .
7081450020