खागा (फतेहपुर)सुल्लानपुर घोष थाना क्षेत्र के नयापुरवा मजरे गौती में सोमवार की शाम खेतों से घास लेकर घर लौट रही महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे महिला की उपचार दौरान मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।तथा घायल मोटरसाइकिल चालक को पुलिस ने एम्बुलेंस सेवा से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम भेजवा दिया।
खागा फतेहपुर क्षेत्र के नयापुरवा मजरे गौती गांव निवासी अंगा की 45 वर्षीय पत्नी कुसमा देवी की सोमवार की शाम समय लगभग सात बजे खेत से घास लेकर घर आते समय तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर यू पी 73 एस 7972 अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे पैर व सिर पर गंभीर चोटे आ गयी। और मोटरसाइकिल चालक कोरियो थाना कड़ा निवासी दुर्गेश सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह चेहरे व शरीर में अंदरूनी हिस्से में चोटे आ गयी।वही ग्रामीणों को घटना की जानकारी होते ही आनन फानन में पहुंच कर घायलों को निजी अस्पताल में उपचार हेतु ले गये वहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम के लिए रिफर कर दिया। जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। और घायल मोटरसाइकिल चालक को एम्बुलेंस सेवा से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगाम भेजवा दिया गया। और इन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के उपरांत कार्यवाही की जायेगी।