फतेहपुर…जिले के बिदंकी क्षेत्र के देवमई विकास खंड के डारी खुर्द गाँव मे कृषि विभाग एवं ईश एग्रो कोआपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के संयुक्त तत्वाधान जैविक किसान मेला आयोजित किया गया।

मेले का उदघाटन जिला उपकृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने फीता काटकर किया।उन्होंने जैविक उत्पादों के लगाए गए स्टालो का अवलोकन किया।कहा देशी खाद एवं देशी बीज आज मानव समाज एवं प्राकृतिक संरक्षण के लिये आवश्यक हो गया है।मोटे अनाज को मिलेट(पोषक अनाज)वर्ष घोषित किया गया है एवं अन्न योजना पर काम करने की प्राथकिता दी जा रही है।अब किसान भाई परंपरागत खेती को अपनाये।मोटे अनाजो को उगाये।कृषि विज्ञान केंद्र थरियाव के कृषि वैज्ञानिक डा.जितेंद्र सिंह,डा.साधना वैश्य,डा.संजय पांडेय ने पोषण वाटिका से पोषणयुक्त भाोजन से स्वस्थ्य एवं कुपोषण से कमी लाने की बात कही।जैविक किसान वीरेंद्र यादव ने जैविक खेती कर अधिक लाभ प्राप्त करने के गुर सिखाये।गौधारित किसान रमाकांत तिवारी ने
प्राकृतिक खेती में जीवामृत एवं मल्चिंग विधि को मुख्य घटक बताया एवं देशी केचुओं को जो जमीन के नीचे है उनको पुन:सक्रिय करने की बात कही।कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया।कार्यदायी संस्था ईश अग्रीटेक के प्रजेक्त हेड सुद्धात्मा जैन,कोआर्डिनेटर जितेंद्र सिंह,अनिल मिश्रा,ललिता वर्मा,ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह यादव,अरविंद,सुरेश,संजीव,अमरजीत आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here