छिवलहा-क्षेत्र में बढ़ती हुई घटनाओं व जनता को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए हथगांव थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह,छिवलहा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने रैपिड एक्शन फोर्स के एएसपी राजेश श्रीवास व इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार की उपस्थिति में पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स(RAF) सहित छिवलहा के पूरे कस्बे में पैदल भ्रमण कर जनता को सुरक्षा का एहसास कराते हुए लोगो का हालचाल जाना।
यह पैदल मार्च कस्बा के मुख्य मार्ग पुलिस चौकी से प्रारम्भ होकर सब्जीमंडी, गुड़मंडी होते हुए कस्बा के अंदर बड़ी मस्जिद,छोटी मस्जिद से होकर पूरे कस्बा में अंदर होते हुए स्टेट बैंक के पास निकलकर पुनः पुलिस चौकी पहुँचा।फोर्स को कस्बा का पैदल मार्च करने में करीब 1 घण्टे का समय लगा।