मेले में पहूंचे 215 मरीजों की जांच करते हुए दवाएँ दी गई।
फतेहपुर..जिले के हसवा कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने फीता काट कर मेला का उद्धघाटन किया गया। इस मौके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डा. अनुपम कुमार सिंह ने ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान को बुक देकर उनका स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। इस मेले शुभारंभ के अवसर पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि सरकार ने गांव गांव और शहर शहर में आयुषमान भव:तहत प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेले अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 23 तक चलेगा । जिससे गाँव के महिलाओं और बच्चों को बृद्ध व्यक्ति लोगों को गाँव के नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेले में पहूंच कर हर तरह के मरीजों को निशुल्क दवाएँ मिल जायेगी।
चिकित्सा अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने बताया कि मेले में कुल मरीज 215 देखे गए। ब्लॉक के अंतर्गत 17 हेलथ एंड वेलनेस सेंटर सातों कुसुंभी, छिछनी उसरैना, बहरामपुर मुराव, सेमरा, खेसहन, एकारी, कोर्रासादत, टीकर, बदनपुर, औराई, वैसापुर,पर ग्राम प्रधान व जिला पंचायत द्वारा किया गया । जिसमे सेवाए, एनसीडी स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर, डेंगू, मलेरिया, टी बी गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया। और आयुषमन गोल्डेन कार्ड वितरण और लाभार्थियो को इस स्वास्थ कार्ड के फायदे बताएं गए।इस मौके पर डा.विनय कुमार, डा.शाबान, कैलाशनाथ, जावेद आलम (बीसीपीएम) हेमचंद्र चौधरी,, प्रेम कुमार चौधरी, प्रियंका , कुशल कुमार,कमलेश कुमार उपस्थिति रहे