आरपीबीएस का प्ले ग्राउंड हुआ खेल व खिलाड़ियों से गुलजार
“बास्केट बॉल, सेपकटाकरा , जेवलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो , रस्साकस्सी व एथलेटिक्स जैसे एक दर्जन से अधिक खेलों में विद्यार्थी आजमाएंगे हाथ”
कुलपहाड ( महोबा )
नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में मंगलवार से वार्षिक क्रीडा महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने मार्चपास्ट की सलामी ली।
बाल दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक चलने वाले बाल महोत्सव के तहत मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई।
दो तीन वर्षो से आरबीपीएस शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों के लिए मंच तैयार करने में यथाशक्ति प्रयास रत है । खेलों से भी विद्यार्थी उच्च शिखर छू सकते हैं। लेकिन खेलों को खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए। उक्त आशय के विचार समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन करते हुए बच्चों से व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश व उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद का स्कूल बैंड ने गाजे बाजे से अगवानी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार अग्रवाल ने बुके देकर व बैच पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं वैष्णवी गुप्ता, आरना , कृतिका, आदित्या, अविका पांडेय , वैष्णवी मिश्रा ने “शुभ दिन आयो रे” स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।मार्च पास्ट में भाग ले रहे सागर , सृष्टि , पृथ्वी व आकाश हाउस के छात्रों ने अतिथियों के सम्मान में सलामी पेश की। अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी ने फीता काटकर व मशाल जलाकर स्पोर्ट्स वीक का आगाज़ किया। अब पूरे सप्ताह आरबीपीएस का प्ले ग्राउंड खेल व खिलाड़ियों से गुलजार रहेगा।
दोनों अधिकारियों ने सेपकटाकरा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर जनतंत्र इंटर कालेज के प्रबंधक डा. आत्मप्रकाश , पूर्व प्रवक्ता राधेलाल यादव , भाजपा मंडल अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह , अनिल अरजरिया , डा. मुकेश खरे , दिनेश अग्रवाल , जितेन्द्र चौबे , नीरज अरजरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सर ने किया। प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि विद्यार्थी बास्केटबॉल, सेपकटाकरा , जेवलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो , रस्साकसी , क्रिकेट , शतरंज समेत एक दर्जन खेलों में जोर आजमाएंगे। आभार विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने व्यक्त किया।