फतेहपुर जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत ट्रेनिंग एजेंसी साइबर अकेडमी द्वारा सदर तहसील सभागार में लेखपालों की पी0 आर0 आई0 ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन तहसीलदार इवेंद्र कुमार जी की अध्यक्षता में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशासी अभियंता सौमित्र श्रीवास्तव मौजूद रहे, तहसीलदार इवेंद्र कुमार ने सभी को जल जीवन मिशन के विषय मे जागरूक किया और जिन ग्राम पंचायतों में टंकी निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नही हो पाई वहाँ अतिशीघ्र भूमि उपलब्ध करने हेतु संबंधित लेखपालों को निर्देशित करते हुए पूर्ण सहयोग देंने का आसवन दिया। भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी जी मे कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल के माध्यम से 2024 तक प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप टंकी निर्माण कार्य तीब्र गति से कराया जा रहा है, ससमय लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला समन्वयक राज मुनि यादव ने शुद्ध जल के लाभ, दूषित जल से होने वाली जल जनित बीमारियों , जल संरक्षण आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से आई0 एस0 ए0 कोऑर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चन्देल, सी0बी0टी0 स्वाति अवस्थी, जे0ई0 पिंटू कुमार, ट्रेनिंग एजेंसी से रीतेश दीक्षित, सुनील कस्यप, अरविंद गुप्ता, सैकड़ा की संख्या में लेखपाल, तहसील कर्मचारी आदि मौजूद रहे।