पूर्व बीडीसी को किसी का नहीं है डर किसी से भी करो शिकायत नहीं होगी कोई कार्यवाही–पीड़ित ग्रामीण
फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में ग्रामीण अपने पूर्व बीडीसी से अच्छा खासा परेशान हैं।जहां बताते चलें कि सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नरौली गांव के पूर्व बीडीसी गांव किसी एक कुंए पर अवैध रूप से बिना कनेक्शन के मोटर डाल रखी है जहां वह आए दिन मोटर चला कर रास्ते में पानी भर देते हैं जबकि ग्रामीणों ने बताया कि वह रास्ता आम रास्ता है जिससे सभी लोग निकलते हैं लेकिन पूर्व बीडीसी के इस कारनामे से सभी लोग परेशान हैं। वहीं ग्रामीणों ने जब इस समस्या की जानकारी ग्राम प्रधान से बताई तो ग्राम प्रधान भी इस ओर तनिक भी ध्यान देना जरूरी नहीं समझा।जहां ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व बीडीसी आए दिन धमकियां देता रहता है कि तुम लोग चाहे जहां शिकायत कर लो लेकिन मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार लोग इस रास्ते को कितना संज्ञान में लेते हैं या नहीं।?