आरिध्य सोनी ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

पंच प्रण की शपथ के साथ हुआ सम्मान

श्रेष्ठ भारत बनाने मे सबकी सहभागिता जरूरी:अमित तिवारी

फतेहपुर(मलवा)।विकास खंड मलवा के सेठ एम आर जयपुरिया कालेज में युवा कार्यक्रम एवं खेल कल्याण मंत्रालय के स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र के प्रायोजन मे युवा विकास समिति द्वारा युवा संवाद भारत 2047 का आयोजन किया गया।सात युवा प्रतिभागियो ने अपना वक्तव्य दिया।पंच प्रण की शपथ के पश्चात विकसित भारत का लक्ष्य,गुलामी के हर अंश से मुक्ति,अपनी विरासत पर गर्व,एकता और एकजुटता,नागरिको मे कर्तव्य भावना पर अपने अपने व्यक्तव्य प्रस्तुत किये।मेरा माटी मेरा देश थीम के तहत देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष,समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।उन्होंने कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण मे सभी को योगदान देना होगा ये देश हम सबका है इसकी रक्षा और अपनी विरासतो को बचाये रखने और उन पर गर्व करने का वचन लेना होगा।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर ने कहा हमे ऐसा भारत बनाना है जहा गुलामी के हर दंश से मुक्ति मिल सके।समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा नागरिको को कर्तव्य भावना को संमझना होगा।उन्होंने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने किया।
प्रथम स्थान आरिध्य सोनी,द्वितीय दीपा मिश्रा,तृतीय श्रष्टी सिंह रही जिन्हे सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने आभार प्रकट किया।इस मौके पर जेपी सिंह,आशुतोष अग्निहोत्री,संजय दत्त द्विवेदी,कंचन मिश्रा,शनी श्रीवास्तव,मुकेश कुमार,देवेंद्र सिंह भदौरिया,नव्या मिश्रा,खुशी साहू,सजल देवी,आनंद तिवारी रहे।
__

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here