माननीय विधायिका कृष्णा पासवान तथा नगर अध्यक्ष के अथक मेहनत से जल्द बनेगा भव्य गौशाला

धाता नगर पंचायत क्षेत्र में पहली कान्हा गोशाला का निर्माण होगा। डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होने वाली गोशाला निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया के बाद शीघ्र ही 500 क्षमता वाली गोशाला का निर्माण शुरू हो जाएगा।

छुट्टा जानवरों से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत धाता ने बड़ा कदम उठाया है। स्थाई कान्हा गौशाला निर्माण का प्रस्ताव बीते दिनों शासन को भेजा था। एक करोड़ 67 लाख 79 हजार रुपये की लागत से होने वाली कान्हा गोशाला के निर्माण को बीते दिनों ही शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी थी। 500 पशुओं की क्षमता वाली कान्हा गौशाला की प्रक्रिया इस बीच नगर पंचायत धाता प्रशासन ने प्रारंभ कर दिया है

अत्याधुनिक होगी गौशाला
नगर पंचायत धाता अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी के अनुसार गोशाला मेें पेयजल के लिए पंपिंग सेट लगाया जाएगा। टीन शेड लगेगा तो चारा रखने के लिए भी अलग से कक्ष बनेगा। मवेशियों के नहाने के लिए छोटे तालाब की स्थापना होगी तो प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here