खागा/फतेहपुर

खागा कोतवाली अंतर्गत कस्बा स्थिति नौवस्ता रोड नयापुरवा वार्ड नं 3निवासी शिवरानी उम्र 60 वर्ष सुबह 9:30बजे अपने खेत की रखवाली के लिए गयी वहीं खेत की सरहद से लगे तालाबी नं की समतल भूमि पर नगरपालिका की सह पर राजस्व की अनदेखी में मिट्टी खनन माफियो की मनमानी से जानलेवा 25 फीट गहरी
तालाब में फिसल कर गिर जाने से महिला की दर्दनाक मौत हो गयी,/

वही सडक पर आने जाने वाले राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने सैकडों से अधिक की संख्या में घण्टों से अधिक देरी से पहुंचे खागा कस्बा प्रभारी राजीव कुमार सिंह केसाथ घटना स्थल पर पहुंची पुलिस से कहा सुनी पर सडक जाम की स्थिति बनी, जहाँ आनन फानन तहसीलदार शशिभूषण मिश्र,व क्षेत्राधिकारी खागा गया दत्त मिश्रा, एक और तालाबी भूमि की खनन का निरिक्षण कर जानलेवा मनमाने खनन के दोषियों पर कार्यवाही का विश्वास दिलाकर सासन से सहयोग दिलाने का आश्वासन देकर शान्ति व्यवस्था के साथ म्रतका के पुत्र इन्द्रपाल पिता स्व॰ गया दीन की लिखित तहरीर दर्ज कर माता म्रतका शिवरानी, पतनी स्व॰गया दीन पाल, की ससुराल नयापुरवा वार्ड नं 3 खागा के भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित में शिवरानी उम्र 60 वर्ष की म्रतक बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया,।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here