फतेहपुर जिला स्तरीय NCORD समिति की मासिक समीक्षा अपरजिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) श्री विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने NCORD के सभी बिन्दुओ की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए मादक पदार्थों की अवैध बिक्री न होने पाए, के लिए समय-समय पर प्रवर्तन का कार्य करते रहे और जांच रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आबकारी, पुलिस, जिला विद्यालय निरीक्षक आपस में समन्वय बनाकर इस माह कम से कम पांच विद्यालयों में नशामुक्ति से सम्बंधित जागरूकता अभियान चलाया जाय और बच्चों को मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में बताए और विद्यालयो में प्रार्थना सभा में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के संमस्त होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबो में अवैध मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध चेतावनी अंकित की जाय साथ ही शिक्षा विभाग से समंन्वय बनाकर जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थानों के बच्चों को “Say yes to life, No to drug’s” संम्बंधी शपथ दिलायी जाय एवं उनको अवैध मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध जागरूक किया जाय।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा, आबकारी निरीक्षक सदर, खागा, बिंदकी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here