फतेहपुर जिले के अमौली ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत गायत्री मंदिर के समीप स्थित विशाल प्रांगण में प्रमुख आयोजक हनुमान जी महाराज एवं ग्राम प्रधान शिवकुमारी सोनकर के तत्वाधान में चल रही भगवान श्री राम की पावन कथा के पंचम दिवस में कथावाचिका निहारिका जी ने अपने मुखारविंद से भगवान श्री राम के द्वारा अहिल्या उद्धार की पावन कथा का विस्तृत वर्णन करने के पश्चात जनकपुर की पुष्प वाटिका में माता जानकी एवं भगवान श्री राम के प्रथम मिलन का भावपूर्ण वर्णन करते हुए सीता स्वयंवर का विस्तार पूर्वक वर्णन किया भगवान श्री राम माता जानकी एवं लक्ष्मण की भव्य झांकियां सजाई गई इस दौरान भगवान श्री माता जानकी का भव्य विवाह संपन्न समारोह भी कराया गया महिलाओं एवं भक्तों ने माता जानकी एवं भगवान श्री राम का पूजन कर कन्या दान एवं कलेवा कर आशीर्वाद लेने के साथ ही विभिन्न उपहार भेंट किए। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने भगवान श्री राम माता जानकी एवं लक्ष्मण जी का पूजन कर आशीर्वाद लिया तथा व्यासपीठ का पूजन कर मंचासीन कथावाचिका निहारिका जी को सम्मानित किया क्षेत्रीय विधायक श्री पटेल ने भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं भक्तों को संबोधित कर भगवान श्री राम के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियो पर विस्तृत चर्चा कर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए भेजे गए शक्ति वंदन पत्रक वितरित किए। इस दौरान भगवान श्री राम के जयकारों से समूचा वातावरण गुंजायमान रहा महाआरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता डॉ राम भक्त वर्मा देवेंद्र अवस्थी प्रकाश चंद्र सोनकर काजू ओमर नितिन ओमर सतीश ओमर शुभम ठाकरे कल्लू पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं भक्तों ने कथा वाचिका पूज्य निहारिका जी के मुखारविंद से भगवान श्री राम की पावन लीलाओं का रसपान किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here