बाराबंकी सिरौलीगौसपुर
महामंत्री पिता श्री अब्दुल अहद अंसारी ने हापुड़ में अधिवक्ताओ के साथ हुए कृत्य के विरोध में आज दिनांक 19/9/2023 को भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया जारी।सोलह दिन हो रहे हैं अनेकों ज्ञापन प्रदेश भर शासन को सौपे गये किन्तु आज तक प्रदेश के मुखिया सरकार ने बार कौसिल व अन्य वकीलों वार्ता तक नहीं किया गया प्रत्येक जिले शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन हड़ताल करते चले आ रहे हैं शासन के लिए अधिवक्ता ओ की चन्द मगों कोई बात नही है हापुड़ मामले के जिलाधिकार पुलिस अधीक्षक तथा अधीक्षक तथा पुलिस कर्मियों का निलंबन हापुड़ घटना में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाया जावे एडवोकेट प्रॉटेक्शन एक्ट तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए इस अवसर पर संघ महामंत्री अब्दुल अहमद अंसारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन तहसील परिसर में मुर्दाबाद के नारे लगाए एसडीम को सौपा ज्ञापन और कहा कि पुलिस अधिकारी को तत्काल हटाया जाए एवं प्रदेश भर में अधिवक्ताओं दर्ज मुकदमे तत्काल हटाए जाएं इस दौरान नि महामंत्री श्री राना प्रताप सिंह व बार एसोशिएशन के उपाध्यक्ष विजय अवस्थी लवलेश सिंह व समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here