सीएम योगी आदित्यनाथ के 24 घंटे बिजली वाले आदेशों को पलीता लगा रहा अझुवा पावर हाउस का जेई
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ग्रह जनपद के विधुत विभाग के अधिकारियों को नही है डिप्टी सीएम का डर
15 दिन से जले ट्रान्सफार्मर को नही बदलवाया जा रहा अझुवा पावर हाउस का ट्रांसफार्मर
जेई की मनमानी व पावर हाउस के लापरवाह कर्मचारियों की वजह से बमुश्किल कस्बे को 8 घण्टे भी नही मिल रही बिजली
जेई की मनमानी से नही बदला जा रहा अझुवा पावर हाउस का ट्रांसफार्मर
जिले के उच्चाधिकारियों का ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए अझुवा पावर हाउस के ट्रांसफार्मर को बदलने व जेई की मनमानी पर लगाम लगाने की कस्बाइयो ने मांग की