ब्रेकिंग न्यूज़ कौशांबी
राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक समाचार पत्र रमाशंकर खबर 6393815017
आज दिनांक 10/1/2024 को थाना पश्चिम शरीरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता बता दे की चित्रकूट जनपद में हर घर जल का काम चल रहा है जिस्म की पानी टंकी व पाइप लाइन लगाई जा रही है कौशांबी जनपद के थाना पश्चिम शरीरा के पूरब शरीरा निवासी मोनू सन ऑफ जंग बहादुर संदीप सन ऑफ वीरेंद्र
रामकुमार सन ऑफ राम प्रसाद
करन सन ऑफ मुन्नीलाल ने चित्रकूट जनपद से कास्ट आयरन के पाइप लाकर।
थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र के दुगोली ग्राम सभा में बच्चा साहू का मकान किराए पर लेकर तस्करी करते थे जो कि बच्चा साहू गांव में नहीं रहता है वह बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है इस घर में पाइप बीच से फाड़ कर कबाड़ में बेचा जा रहा था तभी यह सूचना पश्चिम शरीरा पुलिस को हुई तो मौके पर माल बरामद कर लिया गया पकड़े गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी गई है लेकिन एक तरफ बहुत ही सोचने का विषय है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बहुत ही सक्रिय और चुस्त दुरुस्त अधिकारियों को काम करने के लिए कहा है लेकिन