खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव स्थित दूरभाष टावर के समीप रोड पर बीती रात सादी समारोह से घर वापस लौटते समय अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे ब्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराकर मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अन्तर्गत पूरे अडारू का पुरवा मजरे बैगाव निवासी राकेश सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष की सादी समारोह से घर आते समय खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 28 अप्रैल 2022 को रात्रि समय लगभग 10 बजे सादी समारोह से घर वापस लौटते समय जैसे ही खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव के दूरभाष केन्द्र स्थित रोड पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया।घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। और मृत देखकर पुलिस को सूचित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची खागा पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचित कर बुला लिया। और मृतक के पुत्र सत्येन्द्र सिंह की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।वही मृतक के पुत्र सतेन्द्र सिंह सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।वही खागा कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना सुल्तानपुर घोष को अवगत करा दिया गया। जहां पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत की अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here