खखरेरू फतेहपुर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके गांव गांव शौचालय का निर्माण करवाया गया निजी इज्जत घरों के अलावा ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार सार्वजनिक शौचालय का उपयोग ग्रामवासी नही कर पा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड धाता के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुरसंडी गांव के बाहर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है जिस पर हर समय ताला लटकता रहता है आज तक इस सार्वजनिक शौचालय में किसी भी अधिकारी की नजर नही पड़ी ग्रामवासी सुशील दिनकर रितेश बंटुल पिंटू आदि लोगों ने बताया कि इस सार्वजनिक शौचालय का ताला सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए बनने के बाद तीन साल से आज तक नही खुला है इस शौचालय में पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है यह शौचालय आबादी से भी काफी दूरी पर बना हुआ है इस वजह से भी इस सार्वजनिक शौचालय का उपयोग ग्रामवासी नही कर पा रहे हैं इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी अजय त्रिपाठी से बात करने पर बताया कि अभी मुझे आये हुए दस महीने हुए हैं उसमें हमने देखा ताला तो खुला है एक पक्ष कहता है ताला बन्द है दूसरा पक्ष कहता है ताला खुला हुआ है