खागा फतेहपुर
आपको बता दें कि टेनी गांव निवासी अर्जुन प्रसाद पुत्र पुरन लाल ने खागा कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कोतवाली प्रभारी को अवगत करवाया कि उनकी बड़ी बहू गुड़िया व उनके छोटे बेटे ने प्रेम प्रसंग के चलते व जमीनी विवाद के वजह से दोनों मिलकर बड़े बेटे अरुण कुमार की धार दार हथियार से हत्या कर रेलवे ट्रैक में डाल दिया था। तथा उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बड़ी बहू गुड़िया, गुड़िया के पिता व गुड़िया की मां उनके बड़े बेटे अरुण को पांच जुलाई को चार पहिया वाहन से अपने मायके देहुली गांव ले गए थे परन्तु अरुण की लाश कल दिनांक 6जुलाई को सतनरैनी स्टेशन के पास लूप लाइन पर मिली जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने कल परिजनों को दी पुत्र की मौत की ख़बर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसकी सूचना परिजनों ने महिंचा पुलिस चौकी को दी उन्होंने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परन्तु दोषियों पर कोई करवाही नहीं की इस लिए परिजनों ने पुनः नई तहरीर लिखकर आज दिनांक 7जुलाई को खागा कोतवाली में देकर शव का अंतिम संस्कार किया। मौके पर खागा कोतवाली पुलिस पहुंची। पिता ने छोटे बेटे आशू व बड़ी बहू गुड़िया के नाजायज संबंध के बारे में बताया और कहा कि वह अपनी पत्नी सोनम जिसकी शादी एक वर्ष पहले लक्ष्मण पुर हुई थी को भी नहीं बुलाता था और न ही साथ रखने के लिए तैयार होता था अपनी भाभी गुड़िया के साथ रहता था । बड़े भाई की ससुराल में उस दिन भी था जिस दिन अरुण की मौत हुई।