बागपत जनपद के थाना रमाला क्षेत्र के गांव असारा की एक महिला का आरोप है की उसके पड़ोस के ही युवक ने घर में घुसकर छेड़ छाड़ व मारपीट की है जिस संबंध में महिला ने थाना रमाला पुलिस को शिकायती पत्र दिया है लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। आपको बताते चले की गुलशाना नाम की एक महिला जो की गांव असारा थाना रमाला जनपद बागपत की रहने वाली है उक्त महिला का कहना है की उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने जब महिला का पति बाहर काम पर गया हुआ था तो पड़ोसी युवक घर में घुस आया तथा उसके साथ छेड़ छाड़ की जिस पर उक्त महिला के द्वारा विरोध करने पर उस पड़ोसी युवक ने महिला के साथ मारपीट की तथा महिला के द्वारा शोर मचाने पर उक्त पड़ोसी युवक जान से मारने की धमकी देते हुवे भाग गया । जिस संबंध में महिला ने बताया कि उसने इस घटना की शिकायत थाना रमाला पुलिस को शिकायती पत्र देकर की थी लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नही की है महिला का कहना है की उक्त युवक भुगत लेने की धमकी देता खुलेआम घूम रहा है जिससे महिला को खतरा बना हुआ है ।……………………….उधर पुलिस का कहना है की पूछताछ की जा रही है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।