खखरेरू/ फतेहपुर ‌,
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 18घंटे बिजली देने का आदेश दिया जा रहा है परंतु फतेहपुर जनपद के खखरेरू कनपुरवा पावर हाउस के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए यह आदेश कोई मायने नहीं रखता है.इस पावर हाउस के फीडर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा खखरेरू समेत पूरे लगभग 10 से 15 वर्ग किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 24घंटे से 10-15 मिनट ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है जिससे खखरेरू कस्बे सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पीने के पानी लिए तरस रहे हैं. इन लू भरे भयंकर गर्मी के दिनों में रात दिन होने वाली अघोषित बिजली की कटौती ने बच्चे बूढ़े जवान बीमार विद्यार्थियों सभी का जीवन दुसवार कर दिया है .लोग पानी और तपन भरी गर्मी से निज़ात के लिये त्राहि-त्राहि कर रहे हैं क्योंकि विद्युत आपूर्ति न होने के कारण पंखे कूलर इत्यादि केवल शोपीस बने है. ग्रामीण क्षेत्रों में केरोसिन मिट्टी का तेल भी अब नहीं उपलब्ध है जिससे ग्रामीण जन अंधेरे में ही विवशता पूर्ण जीवन यापन करने को मजबूर हो गए हैं. खखरेरू क्षेत्र के परेशान उपभोक्ताओं में अमित विश्वकर्मा, संजय तिवारी ,अंकुर मिश्रा, शौकत अहमद, जमाल , सद्दाम खान, आनंद प्रकाश, राजकुमार, चंद्र भूषण सिंह, कल्लू तिवारी, अखिलेश ,जुगनू, भैया लाल,मुस्ताक ,ओमप्रकाश सिंह इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली न मिलने के कारण बिजली से चलने वाले उपकरण जैसे समरसेबल,फ्रिज एवं पंखा आदि का प्रयोग नहीं कर पा रहे है और उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों द्वारा बिजली नहीं दी जा रही है और अगर दी भी जाती है तो अधिकतर दो फेस की सप्लाई ही दी जाती है वह भी सही ढंग से नहीं मिल पा रही है इस बार बिजली की ट्रिपिंग होने से शाम‌ को खाने पीने के समय बिजली न होने के कारण लोगों को अंधेरे ‌मे ही खाना बनाना एवं खाना पड़ता है, रात्रि में गर्मी में ठीक से सो भी नहीं पाते है . इस संबंध में जे ई आदित्य त्रिपाठी से बात करने पर बताया कि बिजली ‌सिट डाउन‌‌ में चल रही है बातया की कई जगह पेड़ गिरे हैं जिससे सिट डाउन लिया गया है फाल्ट चेक‌ कराया जा रहा है जैसे ही फाल्ट सही होगा जल्द ही ‌सप्लाई चालू कराई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here