संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।
बाराबंकी
रामनगर तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा निवासी रजी अहमद पुत्र वसी अहमद से वारिस पुत्र पन्नू निवासी महादेवा ने धोखे से जमीन लिखवा लिया और उसको रुपए भी नहीं दिए जब पीड़ित रजी अहमद रुपए की डिमांड करता है तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है ।रजीअहमदनेबताया कि यह वही वारिस पुत्र पन्नू है जिनका रियाज पुत्र कल्लू के साझे में कारोबार चलता है। यह वही वारिश पुत्र पन्नू हैं जो रियाज अहमद के पार्टनरशिप में महादेवा के आबादी गाटा नंबर 54 में अवैद्य आलीशान काम्पलेक्स का निर्माण कर लिया पूर्व उप जिलाधिकारी तान्या सिंह ने इसी काम्प्लेक्स बनाने वक्त धारा 33की कार्रवाई हुई और धारा42एकी भी कार्रवाई हुई है। जन चर्चा के अनुसार जिस प्रकार भू माफिया का खौफ था ठीक उसी प्रकार रियाज और वारिस का भी धीरे-धीरे महादेवा में खौफ बढता जा रहा है। महादेवा की बेस कीमती जमीन पर यदि रियाज पुत्र कल्लू और वारिस पुत्र पन्नू की निगाहें जम जाती हैं तो वह किसी न किसी तरह जमीन हथिया लेता है।विडंबना तो यह है कि शासन अथवा प्रशासन में उसकी ऊंची पहुंच और रसूख के चलते शिकायतकर्ताओं की शिकायत का समाधान भी नहीं हो पाता जिससे वारिस पउत्र पन्नू के हौसले बुलंद हैं।पीड़ित के अनुसार उसकी लड़की शादी योग्य है उसको भी नजरअंदाज करते हुए बराबर दबंग वारिस द्वारा जान से मार दिए जाने की धमकी दी जाती है ।अब देखना यह है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं/गुण्डों पर कार्रवाई करने का जो दावा कर रही है उस दावे की कड़ी में महादेवा के दबंग भू माफियाओं पर कार्रवाई की जाती है या ऐसे ही सत्ता के संरक्षण में इन दबंग भू माफियाओं का कारोबार फलता-फूलता रहेगा। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि जब क्षेत्रीय पत्रकार ने जानकारी की रजी अहमद के परिवार के सम्मानित व समाज में बैठने वाले सिराज बाबा से इस प्रकरण की चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह सब ग़लत है और मेरे बड़े भाई चुन्ना उर्फ शरीफ ने रजी अहमद को समझा बुझा कर उप जिलाधिकारी रामनगर को फर्जी शिकायती प्रार्थना पत्र दिलाया है। अब देखना या है। कि इस प्रकरण पर क्या कार्रवाई होती है।