बहु चर्चित मामला सकीना बानो निवासनी ग्राम दरियापुर माझीयावा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी
आज जनपद कौशाम्बी के
दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को सौंपा ज्ञापन सकीना बानो की बकरी एकलाख हैदर के खेत में दिनांक 15 जुलाई 2023 को चली गई थी उसी से नाराज होकर एकलाखहैदर यूपी डायल 112 को फोन करके बुला लिया जिसमें कार्यरत सिपाही रमेश चंद तिवारी सकीना बानो के घर आए और बिना किसी से कुछ जाने गाली गलौज करना शुरू कर दिया जब सकीना बानो के पति जो एक अपाहिज विकलांग व्यक्ति हैं दरवाजे पर बैठे हुए थे उन्होंने हाथ जोड़कर रमेश चंद तिवारी को मना किया कि आप गाली गलौज ना करें पहले हमारी बात सुन ले इतना सुनते ही रमेश चंद तिवारी बौखला गए और सकीना बानो के पति मोहम्मद रफीक को एक लात उनके छाती पर मार दिया जिससे मोहम्मद रफीक वहीं पर गिर गए उक्त सिपाही ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे घर गिराने का आर्डर आया है हमको पांच हजार रुपये (5000) दे दो नहीं तो मैं तुम्हारा घर गिरवा दूंगा जब प्रार्थिनी इस बात का विरोध किया और कहा कि मैं आपकी शिकायत कप्तान साहब से करूंगी तो वह रमेश चंद तिवारी कप्तान साहब को भी गाली गलौज बकने लगा रमेश चंद की हरकत को देखकर लग रहा था कि यह दारू के नशे में हैं इनके अल्कोहल की भी जांच कराया जाना न्याय हित में होगा जबरदस्ती प्रार्थिनी से घर में पैसा ना होने की दशा में भी ₹500 ले लिया इसी को लेकर प्रार्थिनी सकीना बानो ने दिनांक 18 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को प्रार्थना पत्र देने गई जिसमें वहां पर मौजूद सिपाही विनोद कुमार ने प्रार्थिनी को गाली गलौज और धमकाना शुरू कर दिया प्रार्थना पत्र देने से मना करता रहा तथा मेरे प्रार्थना पत्र को लेकर सिपाही रमेश चंद तिवारी को फोन करके सारी घटना को बता दिया इसकी कॉल डिटेल की जांच कराए जाने की मांग किया है कार्रवाई ना होने की दशा में आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया तथा अपने प्रदेश के लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री आदरणीय केशव प्रसाद मौर्य जी के दरबार में मामला पहुंच गया जिसे माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने बड़ी गंभीरता से लिया तथा वहां मौजूद माननीय पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया अब देखना यह हैं कौशाम्बी पुलिस द्वारा प्रार्थनी को न्याय मिलता है या मिलता रहेगा झूठा आश्वासन क्योंकि जब बात विभागीय अधिकारियों पर आती है तो पुलिस सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन ही देती उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के आदेश का पालन करता है जिला प्रशासन या यूं ही दिखा देगा टेगा।