खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत खखरेरू में राम लीला सेवा समिति के अध्यक्ष कल्लू मिश्रा जी के नेतृत्व में राम लीला मन्चन का आयोजन किया गया जिसमें रावण वध देखने के लिए क्षेत्र के लोगों में बहुत ही उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली रामलीला में कलाकारों के द्वारा श्री राम लक्ष्मण सीता कुभ्भकरण मेघनाथ विभीषण रावण एवं हनुमान जी के रुप को धारण कर उनकी जीवन लीला को दिखाया गया और रावण ने माता सीता का हरण कर लिया और श्री राम माता सीता का हनुमान जी के द्वारा खोज किया इसके बाद श्री राम और रावण के बीच घनघोर युध्द हुआ जिसमें भगवान् राम ने कुभ्भकरण मेघनाथ रावण जैसे महावीरो का वध किया और विभीषण को लन्का का राजा बनाया इसके बाद झांकियां निकाली गयी शिवानी बिजली रानी ने अपनी नृत्य कला से क्षेत्रवासियों का खूब मनोरंजन किया व रामलीला सेवा समिति की तरफ से कलाकारों को पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष कल्लू मिश्रा प्रबन्धक महेश अगराहरी कोषाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा जिला पन्चायत सदस्य हिमान्शू त्रिपाठी कोमल मोदन वाल मुन्ना निर्मल ओम प्रकाश बीडीसी लल्लू मिश्रा अजय तिवारी उर्फ रावण काका सहित हजारों क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे