फतेहपुर अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,फतेहपुर ने बताया कि रणजय कुमार वर्मा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में माह जुलाई 2023 मासिक बैठक दिनांक 21.07.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में कार्यरत समस्त कर्मचारी एवं सुलह एवं समझौता केन्द्र में कार्यरत समस्त मध्यस्थ अधिवक्ताओ की बैठक आहूत किया गया।
उक्त बैठक में समस्त मध्यस्थ अधिवक्ताओ को निर्देशित किया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर में प्राप्त मध्यस्थता एवं सुलह समझौता हेतु वादो पर पक्षकारो को ससमय नोटिस प्रेषित करे जिससे वादो का निस्तारण सुलह के आधार पर ससमय हो सके इसके साथ ही वैवाहिक वादो के प्री-लिटिगेशन प्रार्थना पत्रो पर पक्षकारो को बुलाकर अधिकाधिक संख्या में सुलह कराये तथा उनका घर तोड़े नही जोडने का प्रयास करे ताकि अधिकाधिक संख्या में आमजन मानस को सुलह समझौता के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो
इसके साथ ही जनपद फतेहपुर में स्थापित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को निर्देशित किया गया कि गरीब, असहाय व पीड़ित व्यक्तियो के प्राप्त प्रार्थना पत्र व कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर में प्राप्त प्रार्थना पत्रो पर नियमानुसार बचाव पक्ष को अधिकाधिक संख्या में विधिक सहायता प्रदान करे एवं प्रत्येक माह के पांच तारीख तक अपना कार्य विवरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।
उपरोक्त बैठक में श्रीमती संतोष कुमारी शुक्ला, मध्यस्थ अधिवक्ता, श्रीमती अंजुरानी मध्यस्थ अधिवक्ता, श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव मध्यस्थ अधिवक्ता, अतर सिंह मध्यस्थ अधिवक्ता, गयाससुद्दीन मध्यस्थ अधिवक्ता एवं अमित तिवारी, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, शिवसौरभ मिश्रा, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, अशोक कुमार असिस्टेन्ट, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, कु० रोशनी असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल आदि उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here