फतेहपुर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा जनपद की कानून व्यवस्था रखने के दृष्टिगत अभियोजन के लाम्बित वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से कराए। जिससे कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल जाय और दोषियों को सजा हो सके। अभियोजन अधिकारीगण, शासकीय अधिवक्तागण, मुकदमों की पैरवी प्रभावी ढंग से करते हुए दोषियों को सजा दिलायें। परिवारिक न्यायालय, विद्युत, सामाजिक वानिकी, खाद्य विभाग,गुंडा एक्ट, प्रोबेशन विभाग,फौजदारी,बाट-माप,खाद्य सुरक्षा, श्रम विभाग पाक्सो एक्टआदि के लाम्बित वादों की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह संदेश जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सज़ा से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने पिछली बैठक में उठाये गए बिन्दुओ के अनुपालन की आख्या की पुष्टि किया। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, पुलिस क्षेत्राधिकारी पी0आर0 त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्तागण सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here