फतेहपुर आज शनिवार को दोपहर 2 बजे चौक स्थित एक प्रतिष्ठान में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष जीतू हयारण के अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कई व्यापारिक समस्याओं पर बिन्दु वार चर्चा की गई जिसमें वाणिज्य कर विभाग के द्वारा व्यापारियों में व्याप्त भय को समाप्त किए जाने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जीतू हयारण ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग से व्यापारियों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है बहुत ही सरल तरीके से व्यापारियों को विभाग के साथ जोड़ा जाएगा व बहुत जल्द ही व्यापारियों के बीच में व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा “व्यापारी जागरूकता” अभियान चलाकर जगह-जगह कैंप लगाकर व्यापारिओं को जागरूक किया जाएगा व अन्य विभागों द्वारा व्यापार में आने वाली समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए उनके निराकरण के प्रयास किए जाएंगे बैठक का संचालन करते हुए जिला उपाध्यक्ष चन्दन सिंह चौहान ने कहा कि अब जनपद में किसी भी व्यापारी को किसी भी विभाग से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है व्यापार प्रकोष्ठ अब पूरी तरह से आपके साथ है अब आप भयमुक्त होकर व्यापार करें आपकी समस्याओं को अब संगठन विभागों के अधिकारियों से मिलकर निरंतर दूर करने का काम करता रहेगा आज की बैठक में कई विभागों सहित कांटा-बांट विभाग पर व्यापारियों ने अनियमितता का आरोप लगा कर संगठन से विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की जिसमें बहुत जल्द विभाग के अधिकारियों मिलकर व्यापार प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल आ रही समस्याओं को दूर कराने का कार्य करेगा। आज की बैठक में – आशीष शरण,विपिन चन्द्र गुप्ता, विनोद गौतम,मिंटू सोनी, विवेक दिक्षित, सुमित गुप्ता,राहुल कसेरा, विक्की सरन,शुभम चौरसिया, गोपाल चौरसिया, सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
ठा० चन्दन सिंह चौहान “जनसेवक” जिला उपाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ फतेहपुर