फतेहपुर आज जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास कार्यालय फतेहपुर मे सी0डी0ए0पेंसन प्रयागराज से आये कर्नल महेश सिंह और पूरी टीम का psss फतेहपुर ने स्वागत किया साथ ही दूर दराज से बीरनारियो और पूर्व सैनिको को सूचित कर के बुलाया और सभी की समस्याओं को CDA स्टाफ से बात कर के पूर्ण समाधान करवाने मे पूरे संगठन
ने पूरी कोसिस की अपने psss के सूबेदार हेडक्लार्क चतुर सिंह साहब ने मुख्य भूमिका निभायी सैकड़ो की संख्या मे पूर्व सैनिक और बिरनारिया आयी और उनकी समस्याएं भी दूर हुई इस मौके पर कर्नल महेश सिंह कर्नल डीके शर्मा सी डी ए प्रयागराज का पूरा स्टाफ और सोल्जर बोर्ड का पूरा स्टफएवं psss के अध्यक्ष कैप्टन हरीशंकर सिंह चौहान उपध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चौहान कैप्टन डीएस शुक्ला सूबेदार चतुर सिंह सूबेदार आर के मिश्रा हवलदार अमर सिंह वेटरन हरिश्चन्द्र त्रिपाठी हवलदार अब्दुल एवं संगठन के बहुत सारे सदस्यों ने सहभागिता की अंत मे कर्नल महेश सिंह और कर्नल Dk शर्मा साहब ने पूरे संगठन का आभार ब्यक्त किया