फतेहपुर। जिले के किशनपुर थानां क्षेत्र के सरौली गाँव मे एक युवक को किसी ज़हरीले साँप ने काट लिया था। जिसको परिजनो ने किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया था। हालत में कोई सुधार होता न देख परिजन कल बीती देर शाम कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सरौली गाँव निवासी सुंदर का 40 वर्षीय पुत्र जकशेन को दो दिन पूर्व किसी ज़हरीले साँप के काट लिया था। जिसका इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। हालत में कोई सुधार होता न देख परिजन कल बीती देर शाम कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।