फतेहपुर जिले के थरियांव थाना कस्बे में अशोथर रोड पर बने मकान में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।

पीड़ित सोहन लाल पुत्र स्वर्गीय मोती लाल निवासी दादा नगर अशोथर रोड थरियांव ,सोहनलाल इस समय रामपुर भरशौल थाना किशनपुर में भारतीय डाक विभाग में कार्यरत है , उनका निवास भी रामपुर भारशौल में है ।

इस समय तबीयत खराब होने की वजह से वह गांव में बने रहते हैं ।सोहनलाल का थरियाव में असोथर रोड पर बने मकान में हमेशा आना जाना लगा रहता है ।

आज दिनांक 19 साथ 2023 को सुबह पड़ोसियों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि मकान का ताला टूटा हुआ है ।

मौके पर पड़ोसियों के साथ जाकर देखा तो घर में रखी अलमारी व बक्सा को तोड़कर जेवरात (चांदी की सूतिया 250 ग्राम चांदी के पायल 200 ग्राम तोडिया 100 ग्राम व सोने का माला )और ₹3000 चोरी हो गया था ।

यह पूरा मामला थरियांव थाना क्षेत्र के असोथर रोड का है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here