संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सफेदा को पेड़ के बटवारे को लेकर भतीजे ने चाचा का मारपीट कर सर फोड़ दिया।
असोथर फतेहपुर/जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र शिरोमणि सिंह को साझे का सफेदा का पेड़ काट रहे भतीजे सचिन सिंह पुत्र मान सिंह को बटवारे के लिए कहा जिसपर सचिन ने चाचा इंद्रजीत को गाली गलौज करते हुए डंडे से पीटने लगा। तभी बीच बचाव करने आई इंद्रजीत की पत्नी शांती देवी को भी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे पति पत्नी को गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर मिली है। एनसीआर दर्ज कर पीएचसी असोथर मेडिकल के लिए भेजा गया है।