अमौली – फतेहपुर। अमौली क्षेत्र में फैली वायरल फीवर की बीमारी से कई गांव चपेट में है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग निरन्तर लोगों को जागरूक करते हुए कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य कर रहा है। बंथरा गाँव मे टीम ने 91 मरीजों की ओपीडी की है जिस पर 20 मरीज बुखार से ,19 मरीज जुखाम खांसी,सहित 52 मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित मिले। स्वास्थ्य टीम ने सात जांच डेंगू,आठ मलेरिया व पांच मरीजों की सीबीसी जांच की है ।वहीं भौराजपुर में भी टीम ने 23 मरीजों की ओपीडी की है जिसमे पांच मलेरिया व पांच डेंगू की जांच की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ पुष्कर कटियार ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव रही। टीम में डॉ राम शंकर, डॉ आशीष,डॉ प्रदीप,के साथ फार्मासिस्ट शिवम,लैब टेक्नीशियन जगमोहन, खेम सिंह,संगीता आदि मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here