फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर फतेहपुर में फरियादियों की जन शिकायतें सुनी । आज के सदर तहसील समाधान दिवस में फरियादियों से 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 05 प्रार्थना पत्रो का मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। लंबित जनशिकायतों मातहतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करे, जरूरत के हिसाब से मौके पर जा कर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आवास, नाली, आस्थाई कब्जों, भूमि आदि से संबंधित प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के लिये राजस्व कर्मी व पुलिस बल की टीम बनाकर मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतो का निस्तारण कराकर अवगत भी कराने के निर्देश दिये। लाम्बित शिकायतों का निस्तारण ससमय गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर,जिलास्तरीय अधिकारी गण सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here